Last Updated Jul - 03 - 2025, 01:09 PM | Source : Fela News
झांसी में पूजा जाटव पर पति की रहस्यमयी मौत और सास की हत्या का शक, देवर संग प्रेम कहानी ने मामले को और उलझाया। पुलिस कर रही जांच। Ask ChatGPT
उत्तर प्रदेश के झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें रिश्तों, लालच और हत्या की ऐसी कहानी है जो किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं लगती। पूजा जाटव नाम की महिला पर अपने पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और देवर से अवैध संबंध जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पूजा के पति की मौत पहले ही रहस्यमय हालात में हो चुकी थी। इसके बाद उसकी सास की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब मामले की तहकीकात शुरू हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पूजा का अपने ही देवर से प्रेम-प्रसंग सामने आया, और बताया जा रहा है कि वह परिवार की संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहती थी।
झांसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। साक्ष्यों के आधार पर पूजा और उसके प्रेमी देवर से पूछताछ की जा रही है। अब यह पूरा मामला हत्या, प्रेम और संपत्ति के लालच की ऐसी जटिल कहानी बन गया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।