Last Updated Jul - 03 - 2025, 01:01 PM | Source : Fela News
ओडिशा में प्रेम संबंधों के चलते हुए दो निर्मम हत्याकांडों ने सबको चौंकाया। प्यार, धोखा और खून से जुड़ी ये कहानियां समाज को झकझोरने वाली हैं।
ओडिशा के दो अलग-अलग शहरों से प्रेम और हत्या की दो सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने पूरे राज्य को दहला दिया है। दोनों ही मामलों में प्रेम संबंधों का अंत खून-खराबे पर हुआ।
पहली घटना बरहामपुर की है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों एक लॉज में रुके थे, जहां किसी बात पर विवाद के बाद युवक ने गला घोंटकर प्रेमिका की जान ले ली। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा और हत्या की बात कबूल कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
दूसरी घटना भुवनेश्वर से सामने आई है, जहां एक महिला की लाश घर में संदिग्ध हालत में पाई गई। जांच में सामने आया कि उसका प्रेमी कई दिनों से गायब है और उसी पर हत्या का शक गहराता जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार प्रेमी की तलाश की जा रही है।
दोनों घटनाओं में प्रेम के नाम पर उठाए गए हिंसक कदम ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब इन मामलों की गहराई से जांच में जुटी है।