Last Updated Aug - 07 - 2025, 11:31 AM | Source : Fela News
चलिए जानते हैं कि बिना NEET के डॉक्टर कैसे बन सकते हैं। आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। आजकल युवाओं के बीच ये शॉर्ट-टर्म कोर्स काफी पॉपुलर हो रहा है।
Doctot Without NEET: हर साल लाखों छात्र NEET की परीक्षा देते हैं, लेकिन कई बार बहुत से स्टूडेंट्स इसमें सफल नहीं हो पाते। हालांकि, उनका सपना डॉक्टर बनने का होता है, और ये सपना इतनी आसानी से छोड़ा नहीं जा सकता। अगर आप NEET में पास नहीं हो पाए हैं, तो भी आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी, क्योंकि मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के और भी रास्ते हैं। आप बिना NEET के भी कुछ कोर्सेस करके डॉक्टर बन सकते हैं या हेल्थ सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं।
पैरामेडिकल कोर्स बन सकते हैं बेहतर विकल्प
NEET के बिना मेडिकल फील्ड में जाने के लिए आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं। आजकल ये शॉर्ट-टर्म कोर्स युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। मेडिकल फील्ड में न सिर्फ नाम है, बल्कि पैसा भी अच्छा है और करियर डूबने का खतरा भी नहीं।
12वीं के बाद आप इन कोर्सेस को सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों से कर सकते हैं:
1. DMLT (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी)
2. DRIT (डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी)
3. DOTT (डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी)
4. ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा
5. B.Sc नर्सिंग
6. DHHM (डिप्लोमा इन हेल्थ एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट)
प्रवेश कैसे लें?
टॉप कॉलेज: