Last Updated May - 05 - 2025, 05:10 PM | Source : Fela News
Divya Agarwal: हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप की वजह बताई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
Divya Agarwal reveals breakup reason with Varun Sood: बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी ब्रेकअप तो कभी प्रेग्नेंसी की खबरों की वजह से वह सुर्खियों में रहीं। हाल ही में उन्होंने बिजनेसमैन अपूर्वा पड़गांवकर से शादी के एक साल बाद अपने पुराने रिश्ते, यानी वरुण सूद से हुए ब्रेकअप के बारे में बात की है।
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि शादी से पहले दिव्या, एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही थीं। उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को चौंका दिया था। अब दिव्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह रिश्ता उनके लिए ठीक नहीं था। दिव्या ने कहा, "नहीं जम रहा था यार। जबरदस्ती थोड़ी ना रहूंगी मैं।"
इसी इंटरव्यू में दिव्या के पति अपूर्वा ने भी उनका सपोर्ट किया और कहा, "अगर दो लोग साथ में खुश नहीं हैं और अलग होकर खुश रहना चाहते हैं, तो इसमें गलत क्या है? लोग हर चीज में परेशानी ढूंढ़ते हैं – ब्रेकअप से, शादी से, हर चीज से।"
गौरतलब है कि दिव्या और वरुण ने मार्च 2022 में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। बाद में 2024 में दिव्या ने अपूर्वा से शादी की, लेकिन इसको लेकर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।