Last Updated Nov - 17 - 2025, 11:57 AM | Source : Fela News
Swelling in Legs and Feet: कई लोगों के पैरों में बार-बार सूजन आ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इसे हल्के में न लें. जानिए इससे कौन-सी परेशानियां हो सक
Swollen Feet Causes: अगर आपके पैरों या पंजों में बार-बार सूजन आती है, तो इसे हल्की तकलीफ समझकर नजरअंदाज न करें. यह शरीर में किसी छुपी हुई बीमारी का संकेत हो सकता है. अक्सर सूजन क्रॉनिक वेन इंसफिशिएंसी, डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT), दिल, लिवर या किडनी की समस्याओं की वजह से भी होती है. साथ ही लिम्फेडेमा या संक्रमण भी टांगों में सूजन ला सकते हैं. इसलिए यदि सूजन बार-बार होती है, तो समय रहते डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.
पैरों की सूजन क्या संकेत देती है?
अगर आपके पैरों, टखनों या पंजों में लगातार सूजन आ रही है, तो यह शरीर का साफ इशारा है कि अंदर कुछ ठीक नहीं है. बहुत लोग इसे उम्र बढ़ने या ज्यादा चलने-फिरने से जोड़ देते हैं, लेकिन कई बार वजह इससे ज्यादा गंभीर होती है—जैसे दिल, किडनी या लिवर की बीमारी।
सूजन की आम वजहें
1. क्रॉनिक वेन इंसफिशिएंसी / वैरिकोज वेन्स
2. दिल से जुड़ी समस्याएं
अगर दिल ठीक से खून पंप नहीं कर पाता, तो खून पैरों में जमा होने लगता है. इसके साथ ये लक्षण भी दिख सकते हैं:
ये दिल की गंभीर परेशानी का संकेत हो सकते हैं.
3. डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT)
जब पैर की गहरी नस में खून का थक्का बन जाता है, तो सूजन के साथ:
जैसे लक्षण दिखते हैं. थक्का फेफड़ों तक पहुंच जाए तो स्थिति जानलेवा हो सकती है.
4. लिवर और किडनी की बीमारी
लिवर खराब होने पर पेट और पैरों में पानी भरने लगता है. इसके साथ त्वचा पीली होना, मल के रंग में बदलाव और हाथों में लालपन जैसे लक्षण दिखते हैं.
किडनी की दिक्कत में पैरों की सूजन के साथ थकान, बार-बार पेशाब आना और ध्यान लगाने में मुश्किल हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:
Nov - 25 - 2025
Chicken Vs Egg Vs Paneer: मसल्स बनाने के लिए सिर्फ जिम में पसीना बहाना क... Read More